DMF की किश्त डकारने वालों की बनेगी सूची, सचिवों पर जांच की तलवार, लापरवाहों के कारण अटके हैं सैकड़ों विकास कार्य

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के विकासखंड (जनपद) कोरबा सहित करतला, कटघोरा, पाली व पोड़ी-उपरोड़ा में जनता की लंबित मांगों और समस्याओं का समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर काफी प्रयासों के बाद कार्यों की स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से सम्भव हो पाई।

Oplus_0

आवश्यक और तकनीकी कार्रवाई के बाद विकास कार्यों के लिए डीएमएफ से स्वीकृत राशि की प्रथम किश्त जारी भी हुई लेकिन पहले किश्त की राशि आहरण करने के बाद इसे डकार लिया गया/ बंदरबांट कर लिया गया और पांचों जनपद क्षेत्र में सैकड़ों कार्य आज भी प्रारंभ होने की राह देख रहे हैं। कुछ कार्य प्रारंभ होकर आधे-अधूरे हालत में ही दम तोड़ दिए तो अनेक काम शुरू भी नहीं हुए हैं।

स्वीकृत राशि की प्रथम किश्त जो कि जिले भर में आंकलन करने पर कमोबेश करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है, उसका गबन कर लिया गया और क्षेत्र की सड़क, नाली, पुलिया निर्माण आदि छोटी-छोटी समस्याएं वर्षों से यथावत बनी हुई है। आधार स्तंभ ने कई मौकों पर विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं से जुड़ी इन खबरों का प्रसारण भी किया और प्रमुखता से उजागर किया कि किस तरह से संबंधित सरपंच- सचिव ने डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग किया है। कलेक्टर अजीत वसंत के संज्ञान में भी खबरों के माध्यम से यह बातें लगातार लाई जाती रही और अंतत: उन्होंने इस विषय पर संज्ञान भी लिया है। पूरी उम्मीद है कि ऐसे लापरवाह लोगों के विरुद्ध राशि की वसूली से लेकर आवश्यकता पड़ने पर FIR की कार्रवाई भी भविष्य में संभव हो सकेगी।

कलेक्टर अजीत वसंत ने आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक लेते हुए जिले के सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि डीएमएफ अंतर्गत पुराने कार्यों में प्रथम किश्त प्राप्त कर कार्य नहीं करने वालों की सूची 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्य में रुचि नहीं लेने वाले सचिवों के विरुद्ध जाँच कर कार्यवाही के निर्देश जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा को दिए हैं।

Latest News

सक्ति पुलिस की अपील: साइबर ठगी और बैंक खातों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें

सक्ति पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और व्यक्तिगत दस्तावेज़ों की सुरक्षा...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -