श्रद्धा और समृद्धि का संगम: महाकुंभ में ठेलेवालों ने कमाए लाखों, होटलों की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड

Must Read

प्रयागराज : सीएम योगी आदित्यनाथ का ये बयान प्रयागराज महाकुंभ के समापन के दूसरे दिन (27 फरवरी) का है। आर्थिक विशेषज्ञ भी गिनाते हैं कि महाकुंभ में आए 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने औसतन 5 हजार रुपए खर्च किए, तो यह कुल 3.30 लाख करोड़ होता है। अनुमान के मुताबिक महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं ने परिवहन पर 1.50 लाख करोड़ खर्च किए। इसी तरह खानपान पर 33 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च किया।

महाकुंभ से सबसे ज्यादा कमाई होटल इंडस्ट्री को हुई। प्रयागराज में 200 से ज्यादा होटल, 204 गेस्ट हाउस और 90 से ज्यादा धर्मशालाएं हैं। 50 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने घरों को होम-स्टे में बदल दिया था। हमने इसके बिजनेस को लेकर कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल से बात की। महेंद्र गोयल कहते हैं- महाकुंभ से पहले हमने अनुमान लगाया था कि होटल इंडस्ट्री का कारोबार 2500-3000 करोड़ रुपए का होगा, लेकिन महाकुंभ खत्म होने तक इसका कारोबार 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

Latest News

कोरबा में बिजली बिल बकाया 433 करोड़ पार, 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए…

 कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -