राहुल गांधी को ₹200 का जुर्माना, केदारनाथ की 9 घंटे की यात्रा अब 36 मिनट में, भारत पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ा

Must Read

कल की बड़ी खबर कोर्ट के उस आदेश की रही, जिसमें नेता विपक्ष राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। एक खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले की रही, जिसमें भारत पर 2 अप्रैल से 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है।

- Advertisement -

यूपी की लखनऊ कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाते हुए 14 अप्रैल 2025 को पेश होने को कहा है। राहुल पर दिसंबर 2022 में महाराष्ट्र के अकोला में सावरकर के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप है। इस पर जून 2024 में लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में शिकायत दर्ज हुई थी। राहुल लगातार पेशी पर आ नहीं रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने जुर्माना लगाया। शिकायत में कहा गया है कि राहुल ने सावरकर को ‘अंग्रेजों का नौकर’ और ‘पेंशन लेने वाला’ कहा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि दूसरे देश दशकों से हम पर टैरिफ लगाते आ रहे हैं, अब हमारी बारी है।

Latest News

फॉरेंसिक एजुकेशन का हब बना छत्तीसगढ़, यूनिवर्सिटी कैंपस का हुआ शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -