बिलासपुर(आधार स्तंभ) : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक-22/04/2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दिनांक 22.04.2024 के सुबह 05.30 बजे लगभग जब प्रार्थिया की मां बर्तन मांजने घर से बाहर गई थी।
प्रार्थिया घर में अकेली सोयी थी। उसी समय संतोष पटेल कमरे में आकर जबरदस्ती इसे नींद से उठाकर मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं कहते हुए जबरदस्ती करने लगा ।
चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह को दबाकर जबरदस्ती बलात्कार किया है। घटना कि रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध धारा-450,376,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता एवं महिला संबंधी अपराध होने से घटना की सूचना तत्त्काल पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्वार्थ बघेल को जरिये दूरभाष दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण के आरोपी संतोष कुमार पटेल को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर थाना प्रभारी कोनी गोपाल सतपथी के कुशल नेतृत्व में आरोपी संतोष कुमार पटेल को घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर पतासाजी की जा रही थी, जो जरिये मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी को घटना के बाद जिले से बाहर जाने के फिराक में था की सूचना पर घटना स्थल के पास हमराह स्टाफ दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ कर जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को अपराध कायमी के एक घण्टे के भीतर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। और आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी : संतोष कुमार पटेल पिता हरिराम पटेल, उम्र 40 वर्ष, सा. हरदाडीह थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.) हाल मुकाम बडी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि सुरेन्द्र कुमार तिवारी, सउनि भरत लाल राठौर, आर. शैलेन्द्र साहू, प्रकाश तिवारी म.आर. सुरेखा कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -