गोपाल राय सोनी की हत्या की गुत्थी: पुलिस की जांच में नए सुराग, सवालों के घेरे में कई संभावनाएं

Must Read

कोरबा, 9 जनवरी 2025: शहर के जाने-माने सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले में पुलिस लगातार नए सुराग तलाश रही है। इस केस की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अब तक कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, लेकिन सवालों के घेरे में कई अन्य पहलु भी हैं, जो इस मामले को और जटिल बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही जांच अब तक कई महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुकी है।

- Advertisement -

वारदात के तीसरे दिन मिला महत्वपूर्ण सुराग

हत्या के बाद पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला, जब बालको थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट से लगे रिस्दा मोहल्ले में एक संदिग्ध कार खड़ी देखी गई। यह वही कार थी जिसका इस्तेमाल हत्या के बाद अपराधियों ने भागने के लिए किया था। स्थानीय निवासी आशा देवांगन ने कार को लावारिस हालत में देखा और पार्षद देवीदयाल सोनी को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को तुरंत जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच शुरू की। फोरेंसिक एक्सपर्ट श्रीमती विद्या जौहर, सीन ऑफ क्राइम डॉ. सत्यजीत कोसरिया, और डॉग स्क्वाड टीम के साथ पुलिस ने इस मामले में अहम सुराग जुटाए। कार से कार की चाबी बरामद हुई, लेकिन अन्य सामान जैसे सूटकेस, मोबाइल और DVR नहीं मिले, जिन्हें अपराधी अपने साथ ले गए थे। यह सवाल उठता है कि अपराधियों ने कार छोड़ने के बाद आगे भागने के लिए किस वाहन का इस्तेमाल किया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में अब शासकीय कर्मचारियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट हुआ अनिवार्य

रायपुर। सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों और गंभीर चोटों के मामलों पर चिंता जताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -