भिलाई : दिल्ली पुलिस करोड़ों की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने भिलाई पहुंची। जैसे ही दिल्ली पुलिस के मुंह से लोकेश श्रीवास का नाम निकला पुलिस चौंक गई। लोकेश दिल्ली ही नहीं भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदात कर चुका है।
1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार
लोकेश इतना शातिर था कि दिल्ली में 25 करोड़ की (ज्वेलरी-कैश) चोरी के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा बदलने वाला था। उसके बाद वह बड़ी चोरी को अंजाम देने का प्लान बना रहा था, लेकिन भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर स्मृति नगर भिलाई से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास चोरी के पैसों से खरीदी गई टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किया। इसके बाद बुधवार शाम पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड में लेकर दिल्ली चली गई।
वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि 10 मार्च को दिल्ली पुलिस की टीम आई थी। पिछले महीने दिल्ली के चांदनी चौक में थोक कपड़ा दुकानों से 10 लाख कैश समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी हुई थी।
उस चोरी में जिस शख्स का फुटेज मिला उसका नाम लोकेश श्रीवास है।