IPS अंकिता की नई पहल खाकी किड्स: स्कूली बच्चे बनाए जाएंगे साइबर बडी- ट्रैफिक बडी

Must Read

सक्ती(आधार स्तंभ) :  जिला सक्ती के स्कूलों में बच्चों को ट्रैफिक नियम एवं साइबर नियम की जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (IPS) द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली बच्चों को साइबर एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाकर खाकी किड्स बनाया जा रहा है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक IPS अंकिता शर्मा ने बताया कि बच्चों को चेंज एजेंट्स मानते हुए सक्ती पुलिस ने नई पहल की है। खाकी किड्स के ज़रिये स्कूल्स में बच्चों को साइबर बडी (साइबर मित्र) और ट्रैफिक बडी (यातायात मित्र) बनाया जाएगा। उनका कहना है कि आज के बच्चे ही बनाएँगे कल का ज़िला। यदि एक बच्चा जागरूक होगा तो वो अपने परिवार, पड़ोस, मोहल्ले और गांव को भी जागरूक करेगा। आजकल टेक्नोलॉजी की चीज़ों में माँ-पिताजी अपने बच्चों से ही जानकारी लेते हैं, इस स्थिति में फ़्रॉडस्ट्र (ठग) अगर फ्रॉड (धोखाधड़ी) करने का प्रयास करेगा तो बच्चे अपने माता-पिता, पड़ोसी को बता सकते हैं यह “फ़ेक है”,फर्जी है। ये बच्चे ही हमारे फर्स्ट रेस्पोंडर्स होंगे।

➡️ साइबर बडी _मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं दोस्तों को साइबर फ्राड और ऑनलाइन में होने वाली सभी फ्राड से बचाऊंगा/बचाऊंगी-

1. किसी भी व्यक्ति को जान कर या अनजाने में otp नहीं देना है

किसी भी अनजान के साथ अपनी फोटो साझा न करना और दोस्ती न करना

लालच में न पड़ें क्योंकि कुछ भी फ्री नहीं है, ऐसे कॉल से सावधान रहें

एप स्टोर से ही एप एवं गेम डाउनलोड करें

अनचाहे लिंक में कदापि क्लिक न करें, फोन हैक होगा

टेलीग्राम और शेयर ट्रेडिंग से सावधान रहें

➡️ ट्रैफिक बडी-

मै शपथ लेता हूँ कि मैं अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं दोस्तों को ट्रैफिक/एक्सीडेंट से बचाऊंगा/बचाऊंगी-

1. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें

2. शराब सेवन कर गाड़ी न चलाये, लोगों को भी समझाएं

3. गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूरी है

4. गाड़ी चलाते वक्त किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक न करें

गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें

गाड़ी हमेशा धीरे चलाएं, केवल पांच मिनट का ही अंतर है

अंत में रोचक क्विज भी रखा गया। बच्चों ने भी पुलिस का सहयोग करते हुए भारी उत्साह के साथ इस

इनिशिएटिव को वेलकम किया।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

BEO की कार की टक्कर से हादसा, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

जांजगीर-चांपा।' जिले के ग्राम सेमरा के मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां BEO की तेज रफ्तार...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -