राजस्व मंत्री ने किया 2 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से सेन्ट्रल स्टोर सी.एस.ई.बी.चौक से वाया स्टेडियम चौक होकर तुलसीनगर चौक तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
कोरबा (आधार स्तम्भ). राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा है कि सम्पूर्ण कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सड़क संबंधी समस्याएं अब पूर्ण रूप से समाप्ति की ओर है, इसका कारण यह है कि कोरबा में बडे़ पैमाने पर आंतरिक व बाह्य सड़कों व उपनगरीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्गो का निर्माण, जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण के कार्य कराए गए हैं, जो अभी भी निरंतर जारी हैं। उन्हेाने कहा कि विगत 07-08 वर्षो के दौरान कोरबा नगर निगम क्षेत्र में जिस व्यापक स्वरूप में विकास कार्य संपादित हुए, बरसों की समस्याएं दूर हुई, वह अपने आप में अद्वितीय है।
उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज बी.टी. रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सेन्ट्रल स्टोर सी.एस.ई.बी.चौक से वाया स्टेडियम चौक होकर तुलसीनगर चौक तक 02 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से बी.टी.सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त महत्वपूर्ण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया, उन्होने बी.टी. सड़क निर्माण कार्य का संपादन पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि निगम द्वारा अपने अन्य कार्यो के साथ-साथ सड़कों के निर्माण पर विशेष फोकस किया गया है, कोरबा शहर की समस्त आंतरिक सड़कें, आवासीय कालोनियों की सड़कें तथा मुख्य मार्गो काा जीर्णोद्धार व कायाकल्प अभी हाल ही में कराया गया है। उन्होने कहा कि बरमपुर से दर्री डेम तक सड़क निर्माण कार्य के लिए लगभग 55 करोड़ रूपये की स्वीकृति एस.ई.सी.एल. मिलने जा रही है, इसके अतिरिक्त दर्री डेम से सी.एस.ई.बी.चौक, दर्री डेम से गोपालपुर, कुसमुण्डा इमलीछापर से सर्वमंगला, बालको रोड आदि सड़कों का निर्माण कराया गया है।
शिक्षा स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान – राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि शहर के अधोसंरचना विकास व पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसी मौलिक सुविधाओं की बेहतरी के साथ-साथ कोरबा में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं, मेडिकल कालेज की स्थापना, अंग्रेजी माध्यम कालेज, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, जिला चिकित्सालय में सुविधाओं की व्यापक बढ़ोत्तरी, वर्तमान में 29 वार्डो में हमर क्लीनिक निर्माण की स्वीकृति तथा कुछ वार्डो मंे कार्यप्रगति पर होने के साथ-साथ जमनीपाली गोपालपुर कुसमुण्डा में स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्वीकृति, खेल सुविधाओं में वृद्धि सहित विभिन्न उपलब्धियांॅ शहर को प्राप्त हुई है, उन्हेाने कहा कि निकट भविष्य में प्रत्येक वार्ड में हमर क्लीनिक खोले जाएंगे तथा हर वार्ड में नागरिकों को मुफ्त में ईलाज की सुविधा प्राप्त होगी।
विकास के पर्याय हैं, राजस्व मंत्री – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा के विकास में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की सदैव ही केन्द्रीय भूमिका रही है, विकास के प्रति उनका समर्पण जग जाहिर है तथा निश्चित रूप से वे विकास के पर्याय बन चुके हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं, वर्तमान में भी लगभग 100 करोड़ रूपये के विकास कार्य निगम क्षेत्र में चल रहे हैं, सड़कों व बडे़ नालों के निर्माण के कार्य भी व्यापक रूप से हो रहे हैं।
राजस्व मंत्री व महापौर को आभार – वार्ड क्र. 13 की पार्षद सुश्री रितु चौरसिया एवं वार्ड क्र. 02 के पूर्व पार्षद श्री विकास अग्रवाल ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि आज जिस बी.टी.रोड के निर्माण का शुभारंभ राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किया गया है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है, इस सड़क के बनने से इनसे संलग्न वार्डो की सड़क संबंधी समस्या दूर होगी, इसके लिए हम राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल व महापौर श्री प्रसाद को धन्यवाद देते हैं, आभार प्रकट करते हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद रितु चौरसिया, रविसिंह चंदेल, आरती विकास अग्रवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, गीता गभेल, रामगोपाल यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, पूर्व एम.आई.सी.सदस्य सीताराम चौहान, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह, परविंदर सिंह, सुखदेव सिंह धंजल, ममता अग्रवाल, क्रांति सोनी, रजनीश निषाद, अमरूदास महंत, राजेन्द्र डागा, राकेश पंकज, राजेश यादव, गणेशदास महंत, जवाहर निर्मलकर आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।