कोरबा। जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है, जिसके तहत नगर निगम कोरबा सहित कुल 6 नगरीय निकायों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। मतदान के लिए 425 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया। प्रशासन की ओर से तीन अलग-अलग स्थानों से मतदान सामग्री वितरित की गई और उन्हें वापस जमा कराने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम तैयार किए गए हैं।
मतदान प्रक्रिया की तैयारियां पूरी
मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा। इसके लिए केंद्रों पर तैयारियां जोरों पर हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक अमला लगातार व्यवस्था की निगरानी कर रहा है।
नगर निगम कोरबा और इससे अलग बनाई गई नगर पालिका बांकीमोंगरा के 344 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को आईटी कॉलेज परिसर, झगरहा से मतदान सामग्री और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। इससे पहले मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण भी दिया गया।