कोरबा SP सिद्धार्थ तिवारी ने किया कुसमुंडा थाने का वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Must Read

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आज थाना कुसमुंडा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, मालख़ाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस प्रणाली सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधार बिंदुओं पर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित शिकायतों के शीघ्र एवं समयबद्ध निराकरण हेतु निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को नियमित रूप से ग्राम भ्रमण कर आमजन से संवाद स्थापित करने के निर्देश भी प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुशासन तिहार के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के समय थाना प्रभारी रूपक शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Latest News

राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान प्रतियोगिता में डाइट कोरबा के राजेंद्र पटेल को मिला तृतीय स्थान

कोरबा 15 अप्रैल 2025/ राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद रायपुर एवं स्टर लाईट एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -