कोरबा। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जटगा चौकी क्षेत्र के खोडरी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक और अज्ञात वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर जटगा चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक तेज रफ्तार में थे, जिससे हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की है