कोरबा के बालको क्षेत्र से वार्ड क्रमांक 44 के भाजपा प्रत्याशी का गंगाजल छिड़काव करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह पोलिंग बूथ के सामने देर रात गंगाजल छिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब इसपर सियासी और धार्मिक बहस छिड़ गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी ने यह कार्य प्रयागराज से आए नागा साधुओं के कहने पर किया, जिन्होंने उन्हें जीत के लिए यह टोटका बताया था। नागा साधुओं का दावा था कि गंगाजल छिड़कने से चुनाव में सफलता मिल सकती है। ऐसे में प्रत्याशी ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ देर रात पोलिंग बूथ के बाहर गंगाजल छिड़काव किया, लेकिन यह घटना कैमरे में कैद हो गई, और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।