मुंगेली. भू माफियाओं ने लारेंस बिश्नोई गैंग का डर दिखाकर 19 वर्षीय युवक और उसकी विधवा मां से 60 लाख रुपए की वसूली की है. साथ ही करोड़ों के जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली. पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक जमीन की रजिस्ट्री एवं पैसे वसूली करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी सूरज मक्कड़ सहित 4 आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने या आरोपियों की सूचना देने पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है.
एसडीओपी मयंक तिवारी का कहना है कि प्रार्थी को डराकर 60 लाख रुपए वसूल करने एवं उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस मामले के सामने आते ही जहां नगर में तरह तरह की चर्चाएं है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.