साइबर ठगी का नया मामला: ब्यूटी पार्लर के बैंक खाते में करोड़ों का ट्रांजेक्शन, महिला म्यूल पकड़ी गई

Must Read

दुर्ग। 87 करोड़ रुपए से अधिक के  मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला उमा शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने अपने ब्युटी पार्लर के नाम से 700 रुपए जमा कराकर केनरा बैंक में करंट खाता खुलवाया था. लेकिन बाद में इस अकाउंट में करोड़ो का ट्रांजेक्शन पाया गया. यह राशि दिल्ली के कॉरपोरेट खाते में ट्रांसफर होती थी.

- Advertisement -

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर के नाम से आरोपी महिला का शॉप है. आरोपी महिला द्वारा केनरा बैंक में इसी साल 3 जनवरी को करंट अकांउट खुलवाया था, जिसमें अपनी गुमास्ता, अधारकार्ड, पेनकार्ड, उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देकर अपना खाता खुलवाया था. आरोपी महिला ने 700 रूपये जमाकर दो मोबाईल नंबर में इंटरनेट बैंकिग चालू करवाया. महिला के खाते में फरवरी माह में लगभग 5 करोड़ की राशि क्रेडिट होना पाया गया. जो दिल्ली के किसी कारपोरेट अकाउंट में ट्रांससफर हुआ है.

PHE के SDO पर मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि साइबर फ्रॉड और अन्य धोखाधड़ी के जरिए प्राप्त रकम को म्यूल अकाउंट में डालकर आगे ट्रांसफर किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला से केनरा बैंक के दो क्यूआर कोड, एक मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग का लेटर (जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड लिखा है), एक चेकबुक जब्त किया है.

बैंक मैनेजर ने शिकायत में बताया था कि उनके दुर्ग के वैशाली नगर के केनरा बैंक शाखा में ऐसे 111 खाते हैं जिनमें साइबर और अन्य धोखाधड़ी की रकम आई है. इनमें से कई खातों पर डेबिट मेमो लगाया गया है और करीब 22 लाख रुपये होल्ड किए गए हैं. पुलिस अन्य 110 खातों की भी जांच कर रही है, जिसमें लगभग 85 करोड़ का ट्रांजिक्शन होना पाया गया है.

Latest News

राजस्व निरीक्षक ने ACB दबाव में मानी हार, रिश्वतकांड में हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 23 अप्रैल: छत्तीसगढ़ के गौरेला में जमीन सीमांकन के बदले 50,000 रुपए रिश्वत मांगने वाले फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -