हरदी बाजार (आधार स्तंभ ) : कोरबा NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर तीन दिसम्बर को दीपका थाना से गिरफ्तार हुए थे जिसे व्यावहार न्यायलय कटघोरा ने शुक्रवार को जमानत पर रिहा किया। इस दौरान मनमोहन राठौर ने बताया कि मैं छात्र हित की लड़ाई लड़ रहा था और लड़ूंगा SECL कि मनमानी नहीं चलेगी छात्रों को जब तक उनका अधिकार नहीं मिल जाता तब तक मैं लड़ता रहूंगा मनमोहन की जमानत में हरदी बाजार महाविद्याल के छात्र/ छात्रों में उत्साह दिखा और फूल माला पहना कर, फटाका फोड़ मिठाई खिला कर स्वागत किए छात्रों को मनमोहन ने विश्वास दिलाया कि मैं छात्र छात्राओं के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा ।।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674