रायपुर।’ में होली में हुड़दंगई रोकने के लिए पुलिस ने बदमाशों की परेड कराई है। पुलिस ने त्योहार में किसी भी तरह की खलल रोकने की संभावनाओं को देखते हुए 70 से अधिक गुंडा-बदमाशों की थानों में परेड करवा दी। इन गुंडा-बदमाशों को बुलाकर जमकर लताड़ लगाई गई।
मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग इलाके के बदमाशों को संबंधित थाना में तलब किया था। जिसने आने में आनाकानी की उसे सरकारी गाड़ी में जबरन लाया गया। ये वह बदमाश हैं जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई कर रौब झाड़ते हैं। इन बदमाशों का इलाके में काफी खौफ है।