“ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का तीखा बयान – ‘यह हमला नहीं, संदेश था’”

Must Read

नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान के 9 स्थानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कैबिनेट को बताया कि ऑपरेशन बिल्कुल योजना के अनुसार ही किया गया और इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं हुई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेना ने पहले से की गई विस्तृत तैयारियों का सख्ती से पालन करते हुए अत्यंत सटीकता के साथ मिशन को अंजाम दिया।

इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और कहा कि ये तो होना ही था। उन्होंने कहा, “पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। हमें हमारी सेना पर गर्व है।” पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों (Indian Army) की उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कैबिनेट मंत्रियों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया और सशस्त्र बलों की उनके सफल संचालन के लिए सराहना की।

केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और सैन्य प्रतिष्ठान के साथ मजबूती से खड़ा है। सीमा पार घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकी ठिकानों और शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।  बता दें, भारतीय सेना, नौसेना  और वायु सेना ने एक ऐतिहासिक संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में किया गया जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

Latest News

कोरबा में बिजली बिल बकाया 433 करोड़ पार, 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए…

 कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -