LIVE: बेगूसराय में राहुल गांधी की पदयात्रा, भीड़ में से युवक को बुलाया, बोली गूंज उठी—‘पलायन रोको, नौकरी दो’

Must Read

बेगूसराय में राहुल गांधी की पदयात्रा शुरू हो चुकी है। हजारों लोगों की भीड़ है। कन्हैया कुमार सहित पूरी प्रदेश कांग्रेस राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल है।

- Advertisement -

‘पलायन रोको और नौकरी दो’ यात्रा में शामिल राहुल अचानक चलते-चलते रुक गए और भीड़ से एक लड़के को बुलाया और उसकी समस्या सुनी। राहुल गांधी करीब 2 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिन के बिहार दौरे पर सोमवार सुबह 10 बजे पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर निकलकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। उसके बाद राहुल गांधी स्टेट हैंगर की तरफ बढ़ गए और हेलिकॉप्टर से बेगूसराय के लिए रवाना हो गए।

इसके बाद पटना में राहुल गांधी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। राहुल पार्टी की मीटिंग में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी का 4 महीने में यह तीसरा बिहार दौरा है।

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि ‘राहुल गांधी बिहार में संगठनात्मक पहलुओं को ताकत देने का संदेश देंगे। हर गांव में पंचायत स्तर पर चौपाल कार्यक्रम को कैसे किया जाए और अपने जिला अध्यक्षों को ताकत कैसे दें। इस मुद्दे पर विस्तार से पार्टी नेताओं के साथ विमर्श करेंगे।’

राहुल गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके संयोजक अनिल जय हिंद ने बताया, ‘1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक जन्में महापुरुष, जो देश की आजादी के लिए लड़े हैं, उनको विशेष रूप से याद किया जाएगा।’

‘आजादी की लड़ाई में शामिल बुद्धु नोनिया की शहादत को याद किया जाएगा। बाबू जगजीवन राम की ऐतिहासिक योगदान के साथ साथ अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी की जयंती को भी याद किया जाएगा।’

5 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस कार्यक्रम में जो भी लोग शामिल होने जा रहे हैं, वह सामाजिक संस्थान से जुड़े हैं। करीब 200 सामाजिक संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अब तक 5000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह सभी लोग अपनी स्वेच्छा से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Latest News

कोरबा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा – पत्नी ने ही पत्थर से कुचलकर की थी पति की हत्या

कोरबा/लेमरू – लेमरू थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक जयप्रकाश तिर्की...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -