बिहार की सियासत में बयानबाजी तेज, तेजस्वी बोले- नीतीश को BJP नहीं देती मान्यता

Must Read

पटना।’ दिल्ली में आज यानी मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस की मीटिंग हुई। यह मीटिंग लगभग 45 मिनट चली। बैठक के बाद खड़गे आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, ‘जो भी चीजें हैं, मिलकर बैठकर तय हो जाएंगी।’

- Advertisement -

CM फेस के सवाल पर उन्होंने कहा- ‘बातचीत से सब फाइनल होगा। आपलोग चिंता न करें।’ कितने सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि ‘इस बार बिहार में हमारी सरकार बनेगी यह तय है।’

बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहें। वहीं राजद की ओर से तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद सांसद मनोज झा, और संजय यादव भी मीटिंग में शामिल हुए।

वहीं बिहार कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू मीटिंग में शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार अल्लावरू और तेजस्वी की ये पहली मुलाकात रही, वहीं 6 अप्रैल को राजेश राम ने राबड़ी आवास जाकर तेजस्वी से मुलाकात की थी।

Latest News

राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान प्रतियोगिता में डाइट कोरबा के राजेंद्र पटेल को मिला तृतीय स्थान

कोरबा 15 अप्रैल 2025/ राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद रायपुर एवं स्टर लाईट एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -