“छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा: तेज गति से आ रही कार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर”​

Must Read

बिलासपुर। शहर के रामा मैग्नेटो मॉल के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मारी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम अंजू टंडन है, जो मुंगेली निवासी थी और बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में काम करती थी। आज सुबह जैसे ही वह काम पर निकली, व्यापार विहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

कार चालक मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतिका के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, हादसे के बाद से फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

Latest News

राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान प्रतियोगिता में डाइट कोरबा के राजेंद्र पटेल को मिला तृतीय स्थान

कोरबा 15 अप्रैल 2025/ राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद रायपुर एवं स्टर लाईट एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -