कोरबा में दिनदहाड़े लूट: नकाबपोश बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाए 1.5 लाख रुपये

Must Read

कोरबा। शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवारी मुख्य मार्ग पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े पीडीएस ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र शर्मा को निशाना बनाया और उनकी कार का शीशा तोड़कर 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस अलर्ट मोड में आ गई।

- Advertisement -

कैसे हुई लूट की वारदात?
मिली जानकारी के अनुसार, तुलसी नगर निवासी शैलेंद्र शर्मा बुधवार को टीपी नगर स्थित IDBI बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर निकले थे। इसमें से 50,000 रुपये उन्होंने निहारिका के एक व्यापारी को दे दिए, जबकि बाकी 1.5 लाख रुपये कार में रख लिए।

जैसे ही वह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर पहुंचे, घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाश अचानक बाइक से आए और कार का शीशा तोड़कर रुपये लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात महज कुछ सेकंड्स में हो गई, जिससे आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों का कोई सुराग नहीं
घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Latest News

फॉरेंसिक एजुकेशन का हब बना छत्तीसगढ़, यूनिवर्सिटी कैंपस का हुआ शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -