स्कूली वैन को पिकअप ने मारी टक्कर, 11 बच्चे घायल

Must Read

धमतरी।’ छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्कूली वैन और पिकअप की टक्कर से 11 बच्चे घायल हो गए। स्कूल से लौट रहे बच्चों की वैन को पीछे से एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए।

हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। सभी घायलों को मगरलोड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल, यह घटना मगरलोड थाना क्षेत्र में गुरुकुल कॉलेज के पास हुई। जहां आत्मानंद स्कूल के छात्र इको वैन से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, पीछे से आ रही पिकअप (CG05 AK 9282) ने वैन को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 3 फीट नीचे खेत में जा गिरा और पलट गया। वहीं, स्कूल वैन भी पलट गई, जिससे उसमें बैठे 11 बच्चे घायल हो गए।

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -