SECL KORBA की खदानों में बढ़ा उत्पादन मगर राहगीरों की बढ़ गई परेशानी

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा-पश्चिम क्षेत्र कुसमुंडा-कोरबा मार्ग पर फोरलेन निर्माण का कार्य कुछ स्थानों को छोड़ कर पूर्णता की ओर है। अधूरे स्थानों पर काम पूरा नहीं हुआ है।जिसे कारण मार्ग पर एक बार फिर भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनने लगी है।

- Advertisement -

कोरबा-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर ग्राम बरमपुर, वैशालीनगर, खमरिया के मध्य भारी वाहनों की वजह से आम लोगों को बीते कुछ दिनों से आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। यहां 6 नंबर बेरियर डंपर पुल पर कुसमुंडा खदान ंसे कोयला परिवहन के लिए भारी वाहनों का प्रवेश और निकासी होती है। इस दौरान भारी वाहनों का जमावड़ा फोरलेन सडक़ तक लग रहा है। ऐसे में कोरबा आने-जाने वाले लोगों को जाम में फंसना पड़ रहा है।

एसईसीएल कुसमुंडा से जुड़े लोगों ने जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। बीते दो माह बारिश तथा अन्य कारणों से कुसमुंडा खदान में कोयला उत्पादन कम हुआ, जिससे रोड सेल में कोयला डिलीवरी ऑर्डर कम रहा, जिस वजह से भारी वाहनों का संचालन कम था।

अब धीरे धीरे कोयला उत्पादन ने रफ्तार पकड़ी है जिसके बाद से रोड सेल में भारी वाहनों की आवजाही बढ़ी है। भारी वाहन यहां 6 नंबर बेरियर डंपर पुल से लेकर सडक़ के दोनों ओर लाइन लगा रहें है। जो बरमपुर मोड़ तक लग रही हैं। इधर लोग इमली छापर चौक पर सडक़ की जर्जर हालत से पहले ही परेशान हैं। अब कोरबा-कुसमुंडा फोरलेन पर ठीक मध्य जाम लगने हालात फिर बिगडऩे लग रहें हैं। बताया जाता है कि रविवार को गाड़ी एंट्री को लेकर कुछ ट्रांसपोर्टरों के बीच विवाद भी हो गया था। वाहनों की रेलमपेल से विवाद लगातार बना रहेगा। इस ओर संबंधितों को संज्ञान लेना होगा।

Latest News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17.11 करोड़ रुपए किसानों के खाते में किया गया हस्तांतरित

  सक्ती (आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -