मोबाइल मैसेज से खुला राज: कार के गुप्त चैंबर में छुपाए गए थे करोड़ों रुपये

Must Read

रायपुर।’ में बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ाई इनोवा कार में दूसरा चेंबर भी मिला है। पुलिस ने इस चेंबर से 2.85 करोड रुपए बरामद किया है। पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल की जांच की तो मोबाइल के मैसेज में 4.52 किलोग्राम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस का शक गहराया आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो दूसरे चैंबर का राज भी उगल दिया।

- Advertisement -

CSP अमन झा के निर्देश में आमानाका थाना का पूरा स्टाफ पैसों को गिनने में लगा दिखा। एक दिन पहले इसी कार के एक चेंबर से एक करोड़ 67 लाख मिले थे वहीं अब दूसरे चेंबर से करीब 2.85 करोड़ मिलने के बाद कुल रकम 4.52 करोड़ हो गई है।

Latest News

फॉरेंसिक एजुकेशन का हब बना छत्तीसगढ़, यूनिवर्सिटी कैंपस का हुआ शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -