“माओवादियों की नापाक मंसूबों पर पानी, बीजापुर में 5 किलो आईईडी डिफ्यूज”​

Must Read

 बीजापुर. माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में सुरक्षा बलों के जवान को कामयाबी मिली है. दरअसल थाना बीजापुर एवं कैंप जैतालुर 13वीं वाहिनी छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाइनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी. इस दौरान गोरना-मनकेली मार्ग से 05 नग IED बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया.

- Advertisement -

डीमाइनिंग ड्यूटी के दौरान आज पूर्वान्ह 9 बजे मनकेली ग्राम से आगे कच्चे मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 05 नग IED को निष्क्रिय किया गया. माओवादियों ने कच्चे मार्ग पर 2-2 किग्रा के 03 नग बीयर बॉटल एवं 3-5 किग्रा के 02 नग टीफिन बम को 03- 05 मीटर की दूरी में सीरिज में लगाए थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था. सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुए IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली.

Latest News

राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान प्रतियोगिता में डाइट कोरबा के राजेंद्र पटेल को मिला तृतीय स्थान

कोरबा 15 अप्रैल 2025/ राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद रायपुर एवं स्टर लाईट एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -