होली पर दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में डूबे चार दोस्त, गांव में छाया मातम

Must Read

कानपुर. होली के दिन 4 दोस्तों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. जहां चारों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन चारों का शव अब तक नहीं मिल पाया है.

- Advertisement -

बता दें कि पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के सिलवासा घाट का है. जहां 6 दोस्तों ने पहले जमकर शराब पार्टी की. इसी दौरान नीरज नाम सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में जा गिरा. नीरज को डूबता देख 3 दोस्तों ने बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान चारों डूबने लगे. जिन्हें डूबता देख अन्य 2 दोस्तों ने बचाने के लिए शोर मचाया.

इस दौरान चारों को बचाने के लिए राजकुमार यादव और शिवम साहू ने एक महिला की साड़ी भी फेंकी, लेकिन चारों गहरे पानी में समा गए. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और चारों को खोजने की कोशिश की, लेकिन अब तक चारों का कुछ पता नहीं चल सका. नदी में डूबने वालों की पहचान राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु अग्रवाल के रूप में हुई है.

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी: BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की बेटी की मौत

दुर्ग। होली के दिन दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर भीषण सड़क हादसे में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -