अमरेली गुजरात में अमरेली के गिरिया रोड स्थित रिहायशी इलाके में एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई है। विमान के गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल
प्लेन में एक ही पायलट सवार था अमरेली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ यह प्लेन एक निजी कंपनी द्वारा संचालित था। हादसे का शिकार हुए प्लेन में एक ही पायलट सवार था, जिसकी मौत हो गई। पायलट का नाम अनिकेत महाजन है।
हादसे से पहले पायलट ने चार बार उड़ान भरी थी डीवाईएपी चिराग देसाई ने बताया कि अमरेली स्थित ट्रेनिंग सेंटर अपने एकल इंजन वाले विमानों के जरिए ट्रेनिंग देता है। आज इस प्लेन को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे। अनिकेत ने आज ट्रेनिंग के दौरान इससे पहले चार बार उड़ान भरी और लैंड हुए थे। पांचवी बार उन्होंने दोबारा उड़ान भरी तो किसी कारणवश उनका प्लेन अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शास्त्री नगर के पास क्रैश हो गया।
पिछले महीने एयरफोर्स का जगुआर क्रैश हुआ था गौरतलब है कि पिछले महीने मेहसाणा के एक गांव के बाहरी इलाके में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर क्रैश हो गया था। प्लेन ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। हादसे में एक पायलट की मौत हो और एक गंभीर रुप से घायल हो गया था।