जशपुर।’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी का दौरा किया। उन्होंने यहां ट्रेनिंग ले रहे एनसीसी के कैडेट्स से मुलाकात की।
रायपुर की 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स को 7 मार्च 2025 से जशपुर में विमान उड़ान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पहला मौका है जब रायपुर से बाहर इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
युवाओं को पायलट बनने में सरकार करेगी मदद
मुख्यमंत्री ने माइक्रो लाइट एयर स्क्वाड्रन विमान का निरीक्षण किया। उन्होंने विमान की तकनीकी जानकारी भी ली। साय ने कहा कि राज्य सरकार जशपुर के युवाओं को पायलट बनने में हर संभव मदद करेगी।
आगडीह हवाई पट्टी 1200 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी है। यहां सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह विमान 20,000 फीट तक उड़ सकता है। फिलहाल प्रशिक्षण के लिए 1,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैडेट्स को जशपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाए। उन्होंने बताया कि जशपुर में काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है। इससे क्षेत्र की कृषि को नया आयाम मिला है।