कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा के एक दवा कारोबारी को नशे में धुत होकर वाहन चलाना उस समय महंगा पड़ गया, जब वाहन जांच में लगी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। प्रकरण को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने निर्देश जारी किया है। एस पी के निर्देश पर तमाम थाना चौकी प्रभारी वाहन जांच के अलावा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है।