रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव/उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। वार्डों का परिसीमन करने के बाद बदले हुए परिस्थितियों में मतदाता सूची तैयार करने का भी काम किया जाना है। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। दो चरण में निर्धारित कार्यक्रम के तहत 18 सितंबर 2024 से इसकी गतिविधियां प्रारंभ होगी और 22 नवंबर 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674