सिटी बस के जगह चलाये जा रहे निजी बस, जांच की आवश्यकता – विनोद सिन्हा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्र सरकार के शहरी क्षेत्र में कम किराए पर गरीब, मजदूर, विद्यार्थियों व किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए सिटी बसें चलाई जा रही है कोरोना काल में 2 वर्षों तक सिटी बसें बंद थी 2023 मे चार दर्जन सिटी बसों के स्थान पर दो दर्जन से कम सिटी बसें चलाई जा रही हैं उसमें प्रमुख मार्ग कटघोरा, कोरबा, चाम्पा शामिल था लेकिन आज दिनांक तक बंद सिटी बसें तो चालू हुई नहीं लेकिन कोरबा से चांपा चलने वाली चार सिटी बसों को आरटीओ व ठेकेदार की मेहरबानी से एक निजी बस संचालक ने सिटी बस के स्थान पर स्वयं का निजी बस कोरबा चापा चलाई जा रही है जो गैर कानूनी तथा परिवहन विभाग को टैक्स की चोरी की जा रही है।
सिन्हा ने आगे बताया कि सिटी बसों के संचालन से मामूली परिवहन विभाग द्वारा रोड टैक्स लिए जाते हैं तथा बसों पर शासन की ओर से विज्ञापन चष्पा कर मामूली लग रहे टैक्स की भी भरपाई की जाती है ताकि शहरी क्षेत्र में चल रहे सिटी बसों को नुकसान न हो लेकिन दुर्भाग्य है कि सिटी बस ठेकेदार व आरटीओ की मिली भगत से कोरबा चापा के लिए सिटी बस बंद कर इस परमिट पर चार निजी बसें चलाई जा रही है इससे निजी बस संचालक को प्रतिमाह रोड टैक्स के रूप में लाखों रुपए की बचत हो रही है तथा परिवहन विभाग को क्षति उठानी पड़ रही है जब से आरटीओ विभाग में परिवहन अधिकारी के स्थान पर उप कलेक्टर के अधीन परिवहन विभाग के आने से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गई है बड़े और छोटे गाड़ियों को फिटनेस या तकनीकी सभी कार्यों में एक निश्चित राशि लेकर शासन को क्षति पहुंचाई जा रही है।

- Advertisement -

सिन्हा ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द जिला परिवहन अधिकारी के पद पर उप कलेक्टर के स्थान पर जिला परिवहन अधिकारी की नियुक्ति हेतु शासन से मांग की जाए तथा कोरबा में सिटी बसों का विस्तार कर चापा व कोरबा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के टाइम पर रात्रि कालीन बस सेवा प्रारंभ की जाए ताकि आम यात्री को सिटी बस का सही लाभ प्राप्त हो सके।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

मोबाइल मैसेज से खुला राज: कार के गुप्त चैंबर में छुपाए गए थे करोड़ों रुपये

रायपुर।' में बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ाई इनोवा कार में दूसरा चेंबर भी मिला है। पुलिस ने इस...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -