कोरबा जिलें के पाली में मगरमच्छ दिखने से मचा ग्रामीणों में हड़कंप।

Must Read

पाली(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिल्ली में एक मगरमच्छ को विचरण करते देखा गया।

  • ग्राम के पास निर्मित जलाशय से निकलकर यह मगरमच्छ जब ग्राम पहुंचा तो भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
  • वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों रेस्क्यू करने के बाद इस मगरमच्छ को कुमाही पानी बांध में छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है, की मगरमच्छ रतनपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय से ग्राम सिल्ली पहुंचा था।
  • इस क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ आ चुका है। मगरमच्छ को लेकर गांव के लोगों में दहशत बना हुआ है उन्हें डर है कि कभी भी मगरमच्छ किसी पर भी हमला कर सकता है और घर में भी घुस सकता है।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

मोबाइल मैसेज से खुला राज: कार के गुप्त चैंबर में छुपाए गए थे करोड़ों रुपये

रायपुर।' में बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ाई इनोवा कार में दूसरा चेंबर भी मिला है। पुलिस ने इस...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -