सर्व आदिवासी समाज के जिलाअध्यक्ष व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष सेवक राम मरावी के जन्मदिवस के अवसर पर किया पौधारोपण

Must Read

हरदीबाजार(आधार स्तंभ) :  शासकीय माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला सिरली में सर्व आदिवासी समाज के जिलाअध्यक्ष व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष सेवक राम मरावी के जन्मदिवस के अवसर पर 10 पौधे का किया पौधारोपण।श्री मरावी ने जन्मदिन के अवसर पर बताया कि पंचायत भवन, स्कूल, गौठान में 1 हजार पौधे लगाएं जाने का संकल्प लियाउन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। कहा कि आप पर्यावरण की चिंता करेंगे, पौधे लगाएंगे तो प्रकृति भी आपकी चिंता करेगी।इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मनीराम पटेल, राधेश्याम पटेल, प्रधान पाठक लोचन प्रसाद साहू, प्रधान पाठक लक्ष्मी सिदार, प्रदीप कंवर,उदय शंकर राजवाड़े,प्रकाश शर्मा, गंगा भार्गव, हेमंत कंवर, बीरबल पटेल,जीवन लाल साहू मौजूद रहे। साथ में केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर रतनपुर पाली गढ़ सभापति कौशल सिंह राज,कीर्ति कुमार ध्रुव,बुंदेल सिंह जगत,जीवन लाल साहू,जीवन लाल मरकाम, दुष्यंत सिंह उइके, कुमार सिंह मरावी,जनक राम पोर्ते, सुन्दर लाल मरावी,फिरंगी लाल राज,मोहन सिंह पोर्ते,कृषि कुमार मरावी, उमाशंकर करपे, श्याम सुंदर सिदार, लक्ष्मी सिदार, मणिशंकर मरावी,रमाकांत डिक्सेना,प्रयाग राज संडिल्य,परदेशी मरकाम, उपसरपंच सुकालू राम पटेल, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, राजकुमार पोर्ते, सुकदेव कैवर्त, रोजगार सहायक प्रदीप डिक्सेना, रामकिशुन पटेल, अश्वनी,चंद्रशेखर मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -