थानों में खड़ी लावारिस वाहनों की नीलामी कल

Must Read

कटघोरा(आधार स्तंभ) : कटघोरा अनुभाग के थाने कटघोरा, दर्री, कुसमुंडा, बाँकी मोगरा और दीपका में कल दिनांक 25/11/2024 को 454 लावारिस वाहन की नीलामी की जाएगी।

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना एवं चौकिया को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े है जिनका निराकरण किया जाना है। जिस संबंध में कल दिनांक 25/11/2024 को कटघोरा अनुभाग के थानों में लावारिस वाहनों की नीलामी की जानी है।

सूचित किया जाता है कि जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना-कटघोरा-138, बांकीमोंगरा-32, कुसमुण्डा-50, दीपका-193 एवं थाना दर्री-41 में कुल 454 नग लावारिस घोषित दो पहिया / चार पहिया वाहन जो थाना/चौकी/पुसके परिसरों में रखा गया है। उक्तानुसार वाहनों की खुली नीलामी नियम एवं शर्तों के तहत् दिनांक 25.11.2024 को प्रातः 11:00 बजे संबंधित थाना प्रभारी-थाना बांकीमोंगरा, थाना कुसमुण्डा, थाना दीपका एवं थाना दर्री परिसर एवं थाना कटघोरा परिसर में दोपहर 01 बजे, जिला-कोरबा (छ०ग०) में की जावेगी, जिसमें इच्छुक व्यक्ति लावारिस वाहनों की खुली नीलामी हेतु थाना प्रभारी से संपर्क कर भाग ले सकते हैं।

Latest News

तहसील अधिवक्ता संघ अकलतरा का चुनाव 30 को

    अकलतरा (आधार स्तंभ) :तहसील अधिवक्ता संघ अकलतरा का चुनाव 30 दिसंबर को किया जाएगा। चुनाव के लिए उम्मीदवारों के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -