करतला(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत चारमार मदवानी मुख्य मार्ग पर पिकअप ने मोटरसाइकिल में सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विशेष राठिया पिता भीखम राठिया जो मधुबनी का रहने वाला था और बोतली स्कूल में पढ़ाई करता था मृतक लगभग 18 वर्ष का था जो स्कूल के बाद अपने ग्रह ग्राम की ओर आ रहा था तभी मालवाहक पिकअप वाहन क्रमांक CG12 AX 2263 ले मोटर सायकल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मोटर सायकल पर सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार व करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा तत्काल मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय कोरबा भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गए हैं।
मामले को लेकर करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पंचनामा कार्यवाही सहित अग्रिम कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के निर्देश पर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।