जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव में एक युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी जान दी। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इंस्टाग्राम पर लाइव थी युवती
युवती की पहचान 19 वर्षीय अंकुर नाथ के रूप में हुई है। घटना के समय अंकुर ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने जीवन का अंत किया। लाइव वीडियो को 21 लोगों ने देखा और उसे सुसाइड करने से रोकने की कोशिश करते हुए कमेंट भी किए, लेकिन वह नहीं रुकी।
लाइव वीडियो देखकर पहुंचे लोग
जब आसपास के लोगों और रिश्तेदारों ने लाइव वीडियो देखा, तो वे तुरंत अंकुर के घर पहुंचे। वहां पहुंचने पर युवती को फंदे पर लटका पाया। ग्रामीणों को लगा कि वह बेहोश है, जिसके बाद उसे नवागढ़ सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
ग्रामीणों के मुताबिक, अंकुर अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहती थी। यह आशंका जताई जा रही है कि उसका किसी के साथ प्रेम-प्रसंग था और इसी को लेकर उसने यह कदम उठाया। साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि फोन पर किसी से विवाद हुआ होगा, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई।